भोपाल। वेसेरेम संघ ने स्टेशन निर्देशक,स्टेशन प्रबंधक के चेम्बर एयर कंडीशनर करने का प्रावधान किए जाने की मांग की । वेसेरेम संघ के उप मीडिया प्रभारी रोमेश चौबे ने बताया कि संघ के अध्यक्ष डॉ आर पी भटनागर और महामंत्री अशोक शर्मा के निर्देश पर कार्यकारी महामंत्री सतीश कुमार ने इसके लिए रेल प्रशासन को पत्र लिखकर मांग की है। मज़दूर संघ (WCRMS) ने प्रशासन को पत्र लिख कर रेलवे स्टेशनों स्थित प्रभारी स्टेशन अधीक्षकों, (SS/DY SS) के कार्यालय कक्षों में एयर कंडीशनर का प्रावधान किया वजाए।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।