उत्तरी सेना कमान द्वारा अलंकरण समारोह करवाया गया। इसमें उत्तरी सेना कमान प्रमुख लै. जनरल योगेश कुमार जोशी द्वारा सेना के अधिकारियों, सैनिकों व वीर नारियों आदि को पदकों से सम्मानित किया गया, जिन्होंने इस राज्य में शांति स्थापित करने के लिए आतंकवादियों से लोहा लिया व उनको समाप्त करने के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। इस कार्यक्रम में कुल 107 पदक दिए गए। इनमें 1 युद्ध सेवा मैडल, 5 वार टू सेना मैडल, 74 सेना मैडल, 9 विशिष्ट सेवा मैडल,18 यूनिट एप्रीसिएशन सर्टीफिकेट थे। इनमें 8 सेना पदक उन सैनिक परिवारों को दिए गए, जो आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।