भोपाल के वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में आज नरसिंहपुर वन मण्डल के गाडरवारा परिक्षेत्र से एक तेन्दुए के रेस्क्यू कर लाया गया है। स्वास्थ्य परीक्षण में तेन्दुए को वन क्षेत्र में छोड़ने के उपर्युक्त न पाये जाने पर इसे उपचार और निगरानी के लिये वन विहार लाया गया है। तेन्दुए को इलाज के लिये कोरनटाइन में रखा गया है।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।