नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कल अपने राष्ट्र सम्बोधन में रविवार 22 मार्च को देश भर में जनता कर्फ्यू के आगवन को अपना समर्थन देते हुए व्यापारियों के शीर्ष संगठन कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने आज यहाँ घोषणा करते हुए कहा की देश के 7 करोड़ व्यापारी अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान पूर्ण रूप से बंद रख कर जनता कर्फ्यू में शामिल होंगे और 22 मार्च को देश भर में कोई कारोबार नहीं होगा। व्यापारियों के 40 करोड़ के लगभग कर्मचारी भी उस दिन घर में रहेंगे।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।