भोपाल । आर्चबिषप लियो कॅार्नेलियो ने अपने आर्चडायसिस के अंतर्गत आने वाले हरदा, भोपाल, होषंगाबाद और सीहोर के चर्चो, सदस्यों और संस्थानों के लिये एक सर्कुलर जारी कर लोगों से कोरोना से बचाव के लिये कुछ एहतिहात बरतने के निर्देष दिये हैं।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।