अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के विभिन्न प्रशासनिक कार्यालयों में कोविड-19 (कोरोना वायरस) के दृष्टिगत अमुवि कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर के निर्देश पर छात्रों की सहायता के लिये हेल्पलाइन नम्बर जारी किये गये हैं। इसके साथ ही प्रवेश तथा परीक्षा के सम्बन्ध में भी सहायता प्रदान करने के लिये कंट्रोलर कार्यालय में यह व्यवस्था की गई है।
डीएसडब्लू प्रोफेसर मुजाहिद बेग ने बताया कि कोविड-19 के सम्बन्ध में यूनिवर्सिटी हैल्थ सर्विस में डा. नजमुल हुदा खान (मो. 9412535633), एमएएस में एक्सटेंशन नम्बर 4050 तथा श्री इनामुर रहमान (9358255075), प्राक्टर कार्यालय में डयूटी राइटर के साथ ही असिस्टेंट प्राक्टर डाॅ. जफर इफ्तिखार (9837000614), जवाहर लाल नेहरू मेडीकल कालिज अस्पताल में प्रिन्सिपल व सीएमएस (0571-2721934) तथा डीएसडब्लू कार्यालय में असिस्टेंट डीएसडब्लू डा. मोहम्मद दानिश आजमी (8909654800) से सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।इसके अतिरिक्त प्रवेश तथा परीक्षाओं के सम्बन्ध में कंट्रोलर कार्यालयम में असिस्टेंट कंट्रोलर मोहम्मद फैसल फरीद (9452040956) से सम्पर्क किया जा सकता है।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।