पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार मिश्र के नेतृत्व में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी टाण्डा श्री अमर बहादुर के कुशल पर्वेक्षण में थाना अलीगंज पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली जिसमें तीन शातिर चोर 1. फैय्याज पुत्र जमील अहमद निवासी ताज टाकिज मुसाफिर मस्जिद के पास थाना अलीगंज जनपद अम्बेडकरनगर 2. हसनैन पुत्र रोशन जमीर निवासी मौलवी टोला सकरावल पश्चिम थाना टाण्डा जनपद अम्बेडकरनगर 3. सारूख पुत्र इनामुल्लाह निवासी छोटी बाजार शेखपुरा थाना टाण्डा जनपद अम्बेडकरनगर को दिनांक 21.03.2020 को समय 01.31 बजे रात्रि एनटीपीसी खट्टेगांव ओवरब्रीज के नीचे से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से थाना अलीगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 88/20 धारा- 457,380 ,411 भादवि व मु0अ0सं0- 64/20 धारा- 379,411 भादवि थाना टाण्डा, अम्बेडकरनगर से सम्बन्धित चोरी का सामान, दो अदद अवैध तमंचा 315 बोर व तीन अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद कर क्रमशः 1. मु0अ0सं0- 91/20 धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम फैय्याज व मु0अ0सं0- 92/20 धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम हसनैन थाना अलीगंज, अम्बेडकरनगर पंजीकृत किया गया। दिनांक 18.03.2020 को वादी श्री अहमद जैद पुत्र सैयद जुहेर निवासी कस्बा पश्चिम थाना अलीगंज की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0-88/20 धारा- 457,380 भादवि बनाम अज्ञात थाना स्थानीय पर पंजीकृत हुआ था। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी का माल बरामद कर घटना का सफल अनावरण किया गया।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।