अमेठी। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जिले को भी लॉकडाउन कर दिया गया है। लोगों को खानपान की वस्तुओं के लिए परेशानी का सामना न करना पड़ेए इसके लिए प्रशासन ने घरों तक जरूरत का सामान पहुंचाने के लिए होम डिलीवरी वाहन की व्यवस्था की है।मंडी परिषद जायस से घर.घर खाद्यान्न सामग्री पहुंचाने के लिए होम डिलीवरी वाहन को जिलाधिकारी अरुण कुमार व पुलिस अधीक्षक डाण् ख्याति गर्ग ने हरी झडी दिखाकर रवाना किया। यह वाहन लोगों के घर तक पहुंच कर फ लए दूध, सब्जी, राशन, घी, तेल, मसाले आदि सामग्री पहुंचाएंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि सभी सामग्री का मूल्य निर्धारित किया गया है। इससे ऊपर कोई भी अपना सामान ना बेचे। जिलाधिकारी ने कहा कि इससे कालाबाजारी रुकेगी तथा लोगों को घर बैठे सामान भी मिलेगा। उन्होंने बताया कि सभी नगर निकायोंए ग्रामीण क्षेत्रों में भी होम डिलीवरी वाहन रवाना किए गए हैं। इस दौरान उप जिलाधिकारी तिलोई सुनील त्रिवेदी सहित व्यापारीगण मौजूद रहे।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।