अमेठी। कोरोना से निपटने के लिए शासन ने नया निर्णय लिया है। शासन के निर्देश पर सीएमओ ने सीएचसी अमेठी को लेबल-1 तो संयुक्त जिला अस्पताल को लेबल-2 की श्रेणी में चिन्हित कर लिया है। आदेश मिलने के बाद इन अस्पतालों में सिर्फ कोरोना पीड़ितों का ही इलाज किया जाएगा। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए विदेश व अन्य शहरों से आए लोगों का इलाज करने के लिए एक योजना बनाई है। योजना के तहत सोमवार को प्रमुख सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सभी सीएमओ को जिले में कोरोना के प्राथमिक उपचार के लिए लेबल-1 अस्पताल तो गंभीर अवस्था में लेबल-2 अस्पताल चिन्हित करने का निर्देश दिया है। प्रमुख सचिव के आदेश पर सीएमओ डॉ. आरएम श्रीवास्तव ने सीएचसी अमेठी को लेबल-1 तो संयुक्त जिला अस्पताल को लेबल-2 अस्पताल के रूप में चिन्हित किया है। सीएमओ ने बताया कि लेबल-1 अस्पताल में बुखार, सर्दी व खांसी वाले मरीजों का इलाज होगा तो लगातार बुखार आने तथा सांस फूलने वाले गंभीर मरीजों का इलाज लेबल-2 अस्पताल में होगा। कहा कि इन अस्पतालों में अन्य किसी प्रकार का इलाज नहीं होगा। यहां सिर्फ कोरोना पीड़ित मरीजों का ही इलाज किया जाएगा कहा कि इन अस्पतालों पर प्रसव आदि की व्यवस्था नजदीक के अन्य अस्पतालों में कराई जाएगी।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।