अमेठी। विदेश से जिले में आए पंद्रह लोगों ने एयरपोर्ट पर अपना पता और मोबाइल नंबर गलत दर्ज कराया है। इसके चलते प्रशासनए स्वास्थ्य और खुफिया विभाग को उन्हें ढूंढने में परेशानी हो रही है। 61 में 15 लोगों के लापता होने की खबर के बीच पूरा सिस्टम हलकान है। जिलाधिकारी अरुण कुमार के आदेश पर पासपोर्ट विभाग को पत्र लिखकर गायब हुए लोगों से जुड़ी जानकारी मांगी गई है। जिले से विदेश गए 61 लोगों ने पिछले एक माह में घर वापसी की है। जिसमें से 46 लोगों तक स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच कर कोरोना वायरस के प्रभाव की जांच कर चुकी है। 15 लोगों के पते और मोबाइल नंबर गलत होने की वजह से टीमें खोज नहीं पा रही हैं। प्रशासन के साथ स्वास्थ्य व खुफिया विभाग की तमाम कोशिशें नाकाम होने के बाद डीएम ने गायब हुए लोगों को खोजने की कमान उपजिलाधिकारियों को सौंपी है। वहीं डीएम के आदेश पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने लखनऊ पासपोर्ट विभाग को पत्र भेजकर 15 लोगों के पते और मोबाइल नंबर के साथ उनसे जुड़ी सभी जानकारी उपलब्ध कराने को कहा है। विदेश से आए ऐसे 15 लोगों की जानकारी के लिए डीएम के आदेश पर पासपोर्ट विभाग को पत्र भेजा गया हैए जिनकी खोज नहीं हो पा रही है। तलाश के लिए प्रयास हो रहा है।. डॉ. आरएम श्रीवास्तव सीएमओ।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।