बांदा। बालू के ट्रकों की जांच कर रहे खनिज अधिकारी शैलेंद्र कुमार के बोलेरो को पहले ट्रक ने टक्कर मारने की कोशिश की। वह बच निकले। इसी बीच वह बेंदा से तिंदवारी की तरफ आ रहे थे तभी जौहरपुर में ढाबे के पास झाड़ियों में छिपे बैठे व्यक्ति ने सामने आकर बोलेरो पर पत्थर मार दिया। इससे बोलेरो का सामने का शीशा टूट गया। आगे की सीट पर बैठे गनर दिनेश कुमार के कान के पास चोट लगी। पत्थर मारने वाला भाग निकला। खनिज अधिकारी ने तिंदवारी थाने में दी तहरीर में यह भी बताया कि पत्थर मारने वाला व्यक्ति स्कार्पियो में बैठकर भाग गया। स्कार्पियो का रजिस्ट्रेशन नंबर लखनऊ का था। इंस्पेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात लोगों के विरुद्ध धारा 353 (सरकारी काम में बाधा) और 332, 427 आईपीसी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। घटना सोमवार को तड़के की है।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।