बांदा। आरटीओ के खदेड़ने से भाग रहा गिट्टी भरा ट्रक सामने से आ रहे खाली ट्रक से जा टकराया। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रकों के अगले हिस्से एक-दूसरे में जा घुसे। इस हादसे में गिट्टी वाले ट्रक के चालक की मौत हो गई, जबकि दूसरे ट्रक का चालक और दोनों क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल से कानपुर रेफर कर दिया गया।घटना शनिवार रात करीब 12 बजे हुई। बांदा की तरफ से गिट्टी भरकर ट्रक फतेहपुर जा रहा था। आरटीओ से बचने के लिए चालक ट्रक को तेज दौड़ा रहा था। बांदा-टांडा नेशनल हाईवे पर तिंदवारी थाना क्षेत्र के मजरा चंदौखी डेरा (जौहरपुर) के पास सामने से आ रहे खाली ट्रक से जा टकराया। दोनों ट्रक चकनाचूर होकर एक दूसरे के अंदर घुस गए। दोनों में सवार चालक व क्लीनर बुरी तरह फंस गए। तिंदवारी थाना और बेंदा चैकी पुलिस ने जेसीबी मंगाकर बमुश्किल उन्हें बाहर निकाला। गिट्टी वाले ट्रक का चालक अजीत कुमार (35) पुत्र रामप्रवेश तिवारी को निकालने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। उसकी मौत हो गई। वह अमेठी के पिपरपुर का रहने वाला था। अन्य घायलों में दूसरे ट्रक का चालक संदीप कुमार वाजपेई (32) पुत्र रणछोड़ लाल (बछरावां, रायबरेली) तथा क्लीनर बाबू शुक्ला (26) पुत्र नंदन प्रसाद (गोरखपुरवा, अमेठी) तथा रिंकू (26) पुत्र कमलेश (पउरावा, रायबरेली) शामिल है। इन्हें पूर्व प्रधान विवेक कुमार सिंह, इंस्पेक्टर नीरज कुमार सिंह और बेंदा चैकी प्रभारी अनिरूद्ध प्रताप सिंह तथा यूपी 112 आदि ने एंबुलेंस और पूर्व प्रधान के वाहनों से सीएचसी तिंदवारी पहुंचाया। वहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां से तीनों को कानपुर रेफर कर दिया गया। लगभग दो घंटे नेशनल हाईवे बंद रहा।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।