बाराबंकी*थाना मो0पुर खाला पुलिस द्वारा 02 शातिर भैस चोरों को 01 अदद तमंचा मय 01 अदद जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।थानाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में उ0नि0 मो0 इकरार मय थाना मो0पुर खाला पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 100/2020 धारा 379/411 भादवि के प्रकाश में आये वांछित अभियुक्तगण 1. ईरान पुत्र समीत निवासी ग्राम महावत डेरा हलीम नगर थाना रूदौली जनपद अयोध्या 2. महाराज उर्फ चिरैया उर्फ रामसजीवन पुत्र राम औतार निवासी ग्राम चिरैया थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी वर्तमान पता खिवली थाना देवा जनपद बाराबंकी को ग्राम झंझरी पुलिया से समय 03.30 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण ईरान पुत्र के कब्जे से 01 अदद तमन्चा व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 600 रूपये व महाराज उर्फ चिरैया उर्फ राम के कब्जे से 500 रूपये बरामद हुआ। अभियुक्त ईरान के विरूद्ध थाना मो0पुर खाला पर मु0अ0सं0 117/2020 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना रूदौली जनपद अयोध्या व थाना कुडेभार जनपद सुल्तानपुर में भी अपराधिक मुकदमें पंजीकृत है।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।