बाराबंकी।थाना देवा पुलिस ने 03 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के जेवरात व नकदी सहित 02 अदद तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस तथा लगभग 15 लाख कीमत की नाजायज मारफीन बरामद करने की कार्यवाही की। पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष देवा प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना देवा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 114/2020 धारा 380/411 भादवि से सम्बन्धित 03 शातिर चोरों को उखड़ी पुल थाना देवा से गिरफ्तार किया गया।इनके कब्जे से चोरी के जेवरात व नकदी सहित तमंचा तथा मारफीन बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना देवा पर मु0अ0सं0 121/2020 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम बनाम विजय शंकर तिवारी, मु0अ0सं0 121/2020 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम बनाम पिंकू चौहान व मु0अ0सं0 122/2020 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट बनाम राजेन्द्र चौहान पंजीकृत किया गया।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।