रामनगर बाराबंकी। सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई वही एक घायल हो गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। रामनगर मरकामऊ रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंप के पास भरसवा निवासी राम दयाल पुत्र हरिशंकर उम्र 13 वर्ष व सरजू 35 वर्ष मोटरसाइकिल से डीजल लेने जा रहे थे कि एक आर्टिका कार यूपी 26 क्यू, 00 99 गाड़ी ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों घायल हो गए 108 नंबर सीएचसी रामनगर लाई। जहां धीरज को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।वही घायल सरजू को जिला अस्पताल भेज दिया।पुलिस ने बताया तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।