बहराइच। देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए मास्क व सेनेटाइजर की मांग बढ़ गई है। हर कोई अपने बचाव के लिए दुकान पर मास्क व सेनेटाइजर खरीदने के लिए खड़ा हुआ नजर आ रहा है। इसको देखते हुए दुकानदार भी फायदा उठा रहे है। माल की कमी का हवाला देते हुए प्रिंट रेट से डेढ़ गुना दाम पर मास्क व सेनेटाइजर बेच रहे है। ऐसे में ग्राहक बचाव के लिए मजबूरन बढ़े दामों पर इन्हें खरीदने का मजबूर है। जिले में कोरोना के संदिग्ध मरीज मिलने से हर कोई भयभीत है। लोग बचाव के लिए हर प्रयास कर रहे है। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए चिकित्सक भी भीड़-भाड़ में न जाने व लोगों से कम मिलने की सलाह दे रहे है। वहीं कोरोना से बचाव के लिए मास्क व सेनेटाइजर की मांग बढ़ते ही दुकानदार इसका फायदा उठाने लगे। सामान न होने का हवाला देते हुए इन्हें अधिक रेट में बेच रहे है। डिगिहा निवासी विशाल ने कहा कि सेनेटाइजर का रेट बाजार में 100 से 120 रुपये है, लेकिन दुकानदार इसको दो से ढाई सौ रुपये में बेच रहे है। मास्क का रेट भी 30, 50 व 200 रुपये है तो दुकानदार इसे 50, 80 व 250 रुपये में बेच रहे है। शहर के छोटी बाजार निवासी छोटू ने बताया कि वह घंटाघर बाजार में स्थित मेडिकल स्टोर से सेनेटाइजर लेने गए थे तो दुकानदार ने कहा कि इस समय माल की कमी है, बाहर से मंगवा रहे है। इस लिए मंहगा मिलेगा।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।