झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान आज सदन में कोरोना वायरस को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान कई विधायकों ने कोरोना वायरस को लेकर राज्य में प्रतिष्ठानों को बंद करने की मांग की। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कोरोनावायरस पर सदन में विशेष चर्चा की मांग भाजपा के विधायकों की तरफ से की गई। भाजपा विधायक अनंत ओझा ने कोरोना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अभी झारखंड में बजट सत्र चल रहा है और कोरोना एक महामारी की तरफ पूरे विश्व में फैल रहा है। ऐसे में झारखंड भी इससे अछूता नहीं है। सदन में इस पर चर्चा होने से राज्य की जनता के मन में आ रही शंकाओं पर विराम लगेगा। साथ ही सरकार की तैयारी से भी जनता अवगत हो सकेगी। वहीं पोड़ैयाहाट से विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि गोड्डा में अडाणी कंपनी का काम चाइनिज कंपनी को मिला है। ऐसे में उनके स्वास्थ्य की जांच होनी चाहिए। वहीं माले विधायक विनोद सिंह ने अप्रवासी भारतीयों के वापसी पर उनके स्वास्थ्य के जांच की मांग की। बता दें कि सदन में भाजपा के विधायक नवीन जायसवाल ने असमय बारिश के चलते किसानों की फसल बर्बाद होने संबंधी सवाल उठाया।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।