सांसद सुनील कुमार सोनी ने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस 21वीं सदी का सबसे वीभत्स अभिशाप है। पूरी दुनिया इससे लड़ाई लड़ रही है. भारत मे भी आप हम सब मिलकर इससे लड़ाई लड़ सकते है और इसे हरा भी सकते हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन से इस पर विजय पा सकते हैं। जनता कफ्र्यू यानी जनता के लिए जनता द्वारा खुद पर लगाया गया कफ्र्यू रविवार 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक सभी जनता कफ्र्यू खुद पर लागू करके कोरोना पर विजय अभियान में शामिल हो सकते हैं। वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखा जाय तो 24 घंटे का जनता कफ्र्यू वायरस चक्र में एक ब्रेक साबित हो सकता है। यानी हम सबको अपने अपने घरों में ही रहना है। रात्रि 9 बजे के बाद तो हम वैसे काफी जरूरत होने पर ही बाहर निकलते हैं. 24 घंटे तक वायरस को कोई इंसानी शरीर न मिले तो वायरस स्वत: नष्ट हो जाते हैं। हमारी सड़कें, दफ्तर के दरवाजे, रेलिंग, वाहन लिफ्ट आदि स्वत: सेनिटाइज हो जाएंगे और कोरोना वायरस खुद खत्म हो जाएंगे। हम सब संकल्प लें कि हम भी कोरोना से जंग में देश के साथ हैं प्रधानमंत्री मोदी के साथ हैं और रविवार 22 मार्च को जनता कफ्र्यू खुद पर लागू करेंगे। सुनील सोनी ने कहा कि 22 तारीख को मैं रायपुर में मौजूद रहूंगा। मैं अपने घर की छत पर थाली बजाकर कोरोना मरीजों की सेवा में लगे डॉक्टर और नर्स का अभिवादन करूंगा। सांसद ने कहा कि कोरोना से डरने की नहीं, संघर्ष की और सावधानियां बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमारे देश के चिकित्सा जगत के सेवक अपने प्राणों की चिंता किये बिना अपने कर्तव्यों का जिस ढंग से निर्वहन कर रहे हैं। मैं उनके जज्बे और कर्तव्यनिष्ठा को सेल्यूट करता हूँ, नमन करता हूँ, एक ऑटो चालक बस चालक ट्रेन हो या हवाई जहाज के कर्मचारी सभी देशवासी अपने अपने जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहे हैं। ऐसे सभी लोगों के लिए मैं 22 मार्च को संध्या 5 बजे अपने घर के छत पर तालियों से इन सभी का अभिनंदन करूँगा।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।