कोरोना वायरस से जुड़ी इस वक्त की ताजा खबर पटना से आ रही है। जहां एक और केस पॉजिटिव पाया गया है। कोरोना के संक्रमण से जिस मरीज की पहचान हुई, वह एक 24 साल की महिला है। आरएमआरआई के निदेशक ने इसकी अधिकारिक पुष्टि की है। बिहार में एक और नए मरीज के मिलने के बाद अब कोरोना के संक्रमित लोगों की तादाद 10 पहुंच गई है। जिसमें से एक मरीज की पहले ही मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि खेमनीचक के जिस इलाके में शरणम हॉस्पिटल से संक्रमण फैला था, उस हॉस्पिटल के अब तक दो लोग पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। भारत में कोरोनावायरस के संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हो गई है। इस इस मौत के साथ ही इंडिया में मौत का आंकड़ा अब 20 हो चुका है। अब तक इस देश में 900 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। 20वीं मौत केरल के कोच्चि मेडिकल कॉलेज में 69 साल के व्यक्ति की हुई है। यह केरल में इस संक्रमण से यह पहली मौत है।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।