रामनगर बाराबंकी। कस्बा के छोटे व्यापारियों द्वारा मुख्यमंत्री से मांग की गई है, कि बड़े व्यापारियों व थोक विक्रेताओं की दुकानें स्थाई रूप से खुलवा कर छोटे दुकानदारों को सामान आपूर्ति करने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। क्योंकि मौजूद स्टाक खत्म होने को है अगर बाहर से सामान नहीं आया तो आम जनता को कैसे उपलब्ध कराया जाएगा। आटा और मैदा फैक्ट्री के मालिकों से भी मिलकर रेट निर्धारण कर दिया जाए ताकि वह भी महंगे दामों पर सामान भेज ना सके। जब वहीं से महंगे दाम पर सामान मिलेगा तब फुटकर दुकानदारों को बड़े रेट पर देना पड़ेगा।जो कि शासन के रेट लिस्ट से ज्यादा होगा। ऐसे में लखनऊ कानपुर सहित आसपास के जनपदों के थोक विक्रेताओं फैक्ट्रियों के मालिकों से मिलकर यह व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। ताकि आम आदमी को खाने पीने की चीजें राशन मिलता रहे। यही तरीका साग सब्जियों फल दवा दुकानदारों में भी अपनाने की आवश्यकता है।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।