कोरोना वायरस ने दुनिया भर के कई देशों को अपनी चपेट में ले लिया है। भारत में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब तक इसके 140 से भी ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री पर भी इसका असर देखने को मिला है। कोरोना के इस कहर को देखते हुए एहतियातन कई फिल्मों की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है और कई फिल्मों की शूटिंग कैंसिल कर दी गई है। इसके साथ ही कई टीवी शोज भी अभी के लिए बंद कर दिए गए हैं। इसी बीच अब कपिल शर्मा का कॉमेडी शो भी कोरोना के प्रकोप का शिकार हो गया है। टीवी से लेकर सिनेमा तक हर जगह कोरोना वायरस का डर साफ देखने को मिल रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक छोटे पर्दे के सबसे चर्चित कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' की शूटिंग भी हाल ही में कैंसिल करनी पड़ी है। रिपोर्ट के मुताबिक द कपिल शर्मा शो का एक एपिसोड जिसे 18 मार्च को शूट किया जाना था उसकी शूटिंग कैंसिल कर दी गई है. इसके साथ ही स्टार कास्ट से लेकर क्रू तक सभी लोगों को घर पर बने रहने की सलाह जारी की गई है। इस रिपोर्ट में कपिल शर्मा के शो में 'चंदू चायवाला' यानी चंदन प्रभाकर ने कहा- 'हां, हमें बुधवार को एक एपिसोड शूट करना था लेकिन हमें अगली सूचना तक शूट के कैंसिल किए जाने की बात कही गई है।'
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।