लखनऊ। कोरोना रूपी विपदा से लड़ने के लिए तमाम सरकारी विभागों ने कमर कस ली है। रोजमर्रा के प्रशासनिक कार्यों के साथ-साथ दैनिक आवश्यकता की वस्तुओं को लोगों तक पहुँचाने के लिए इन विभागों के कर्मचारी इस माहौल में कर्मवीर बनकर दिन-रात एक किये हुए हैं। इसी क्रम में डाक विभाग ने भी लखनऊ में मेल वैन द्वारा लोगों को दैनिक आवश्यकता की वस्तुएं, सब्जियाँ इत्यादि वितरित कीं। लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाक विभाग की यह पहल सामाजिक सरोकारों के तहत है। इसके तहत हजरतगंज, महानगर, अलीगंज, चैक, राजाजीपुरम इत्यादि इलाकों में मेल वैन द्वारा जरुरी सामानों का वितरण कराया गया। लॉकडाउन की स्थिति में अपने घरों में रह रहे लोगों को इससे काफी सहूलियत हुई और लोगों ने डाक विभाग की इस पहल को सराहा। लखनऊ में डाक विभाग की इस पहल को लोगों ने हाथों हाथ लिया है। स्वयं भारत सरकार के संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी इस पहल को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।