नयी दिल्ली,(G.N.S)। देश में तमिलनाडू और मध्यप्रदेश उज्जैन में कोरोना पीड़ित एक-एक नागरिक की मृत्यु और हो गयी है। ऐसे में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 12 हो गयी है, मृतकों में से अधिकतर को हाई ब्लड प्रेशर और शुगर की बीमारी भी थी। वहीं राजस्थान की बात करें तो बुधवार को कोरोना के भीलवाड़ा में 5 और जोधपुर में एक कुल 6 नए केस और आए हैं और राज्य में अब कुल 37 लोग कोरोना पीड़ित हैं, इनमें से 17 केस तो सिर्फ भीलवाड़ा के ही हैं।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।