ग्रेटर नोएडा । ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के अंडर पास के नीचे ओला कैब ड्राइवर की हत्या. गाड़ी में लगे फायर सिलेंडर से ड्राइवर के मुंह पर पर प्रहार कर की गई निर्मम तरीके से हत्या. ओला कैब ड्राइवर की हत्या जारचा पुलिस मामले की जांच में जुटी . ग्रेटर नोएडा के जारचा थाना क्षेत्र के ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे अंडरपास की घटना। थाना प्रभारी जारचा का बयान दृ उक्त संबंध में थाना जारचा पर जानकारी प्राप्त हुई कि ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर ओला कैब ड्राइवर की हत्या कर दी है, मौके पर पुलिस बल व फॉरेंसिक टीम मौजूद है, टीम द्वारा परीक्षण किया जा रहा है। शिनाख्त व अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।