- कांग्रेस में अहमदपटेल गूट की गोहिल का रास्ता रोकने की गहरी साजिश….?
- अहमद पटेल गूट की सोचः यदि गोहिल जीतते है तो अहमद पटेल पर भी पड सकते है भारी, रोको उसे….!
- जब पटेल गूट के भरतसिंह हाल ही में भाजपा में जाने के लिये हो गये थे तैयार….!
- कांग्रेस में टिक्टो का बंटवारा करनेवाले अहमद पटेल के बारे में मोदी ने एक बार कहा था कि अहमद पटेल उनके अच्छे मित्र है…!
- कांग्रेस के संनिष्ठ कार्यकर्ता मानते है कि गुजरात में कांग्रेस को बरबाद करनेवाले भाजपा नहीं अहमद पटेल ही है…!
- आरोपः अहमद पटेल चुनाव में भाजपा को जिताने के लिये कुछ सीटो पर कमजोर प्रत्याशी रख कर उन्हे लाभ पहुंचाते है….!!
- राज्यसभा चुनाव के लिये भरतसिंह ने अपना नामांकन वापिस लेने से मना कर दिया तो इसका मतलब कांग्रेस में यह माना जायेंगा कि वे…..
ग्रेस मध्यप्रदेश में संकट में आई अपनी सरकार को बचाने का प्रयास कर रही है. एमपी के कांग्रेसी नेता दिग्गीराजाने बेंगलुरू जा कर होटल में बंद कांग्रेसी विधायको से मिलने का प्रयास किया. जिसे राजनितिक ड्रामा भी कह सकते है. गुजरात में भी स्थिति अच्छी नहीं. गुजरात में कांग्रेस ने राज्यसभा की दो सीटे जीतने के लिये दो प्रत्याशी भरतसिंह माधवसिंह सोलंकी और शक्तिसिंह गोहिल को मैदान में उतारा. लेकिन भाजपा ने कांग्रेस से एक सीट छिनने के लिये कांग्रेस के ही 5 विधायक कम कर दिये. जिससे नंबर गेम में कांग्रेस अब एक ही सीट जीत सकती है. दो में से कीसे मना करे अपना नामांकन वापिस लेने के लिये….? उसे लेकर न सिर्फ गुजरात कांग्रेस में लेकिन राष्ट्रीय स्तर भी ऐसा कुछ भीतराघात के रूप में चल रहा है की गोहिल राज्यसभा चुनाव में न जीते. क्योंकि यदि वे जीतते है तो कांग्रेस में सीधे तौर पर अहमद पटेल पर भारी पड सकते है ऐसा मान कर अहमद पटेल गूट के भरतसिंह ने नामांकन वापिस लेने से मना किया या न किया हौ लेकिन वे इस चुनाव में कीसी भी हद तक जा सकने की खबर से धमासान मचा है.