धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस के दो संदिग्ध मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, मरीजों के बारे में मिली जानकारी और उनमें वायरस के लक्षण देख स्वास्थ्य विभाग ने दोनों संदिग्धों को सरकारी अस्पताल आइसोलेशन वार्ड में दाखिल किया है। दोनों की रिपोर्ट आने के बाद मामले की पुष्टि होगी। क्योकि चिकित्सकों ने दोनों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं। दरअसल कुरुक्षेत्र निवासी एक व्यक्ति बिजनेस ट्रिप पर थाइलैंड गया था और 5 मार्च को कुरुक्षेत्र लौटा था। वापस लौटने पर उसे खांसी, जुकाम व बुखार की शिकायत हुई। पहले तो वह इसे सामान्य लेकर चल रहा था। लगातार खांसी, जुकाम रहने से संदिग्ध एलएनजेपी अस्पताल पहुंचा। जहां चिकित्सकों ने उसके थाइलैंड के दौरे के बारे में जानकर उसे आइसोलेशन वार्ड में दाखिल कर लिया।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।