पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और कोच रह चुके वकार यूनिस ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर अपनी बात रखी है। उनका मानना है कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप भारत और पाकिस्तान की प्रतिद्वंद्विता के बिना बेकार है। इतना ही नहीं उनका मानना है कि इस मामले में आईसीसी को कुछ ठोस कदम उठाना चाहिए था। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टॉप-9 टेस्ट टीमें हिस्सा ले रही हैं। सभी टीमें कुल छह द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज खेलेंगी। ये द्विपक्षीय सीरीज दोनों टीमों की आपसी सहमति से खेली जाएंगी। इस दौरान प्वॉइंट टेबल के हिसाब से टॉप-2 टीमों के बीच जून में लॉर्ड्स के मैदान पर इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जाएगा। उन्होंने यूट्यूब चैनल क्रिकेट बाज को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मुझे पता है कि दोनों देशों के बीच स्थिति सामान्य नहीं है। दोनों देशों के सरकार के बीच भी तनाव है, लेकिन ऐसे में आईसीसी को इस चैंपियनशिप को लेकर कुछ करना चाहिए था।'
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।