उरई/जलौन। कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन किए के बाद जिले से लगने वाली यूपी और एमपी की सीमा को एमपी प्रशासन की तरफ से सील कर दिया गया। प्रशासनिक अफसरोें ने क्षेत्रीय पुलिस को निर्देश दिए हैं कि यूपी की तरफ से एमपी की सीमा में किसी को दाखिल न होने दें। इसके चलते नदीगांव और कैलिया थानों से लगने वाली एमपी की सीमा पर बैरियर लगा दिए गए हैं। साथ ही सीमा पर पुलिस की तैनात कर दी गई है। यूपी इलाके में सीमावर्ती पुलिस भी बॉर्डर पर गश्त कर रही है। कोंच सर्किल के नदीगांव और कैलिया थाना क्षेत्रों का बड़ा इलाका पहूज बीहड़ पट्टी से सटा है, जो मध्यप्रदेश से लगता है। सीमावर्ती इलाकों के कई गांवों से लगने वाली एमपी की सीमाओं को मध्यप्रदेश प्रशासन सील कर दिया है।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।