झारखंड राज्यसभा चुनाव की 2 सीटों पर भाजपा और झामुमो ने 1 सीट पर शिबू सोरेन को प्रत्याशी के तौर पर उतारा हैं। ऐसे में कांग्रेस ने भी शाहनवाज अनवर को प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भरवाया है। इसके चलते जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय विधायक और पूर्व मंत्री सरयू राय ने कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि झारखंड की राजनीति को एक स्वस्थ और सकारात्मक दिशा में ले जाने के लिए कांग्रेस को अपना प्रत्याशी वापस ले लेना चाहिए। दौरान सरयू राय ने कहा कि तीसरे प्रत्याशी के नामांकन भरने से दूसरो में गलत संदेश मिलता है। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव में किसी तीसरे प्रत्याशी के खड़े होने की कोई जरूरत नहीं थी। वहीं दूसरी ओर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा प्रत्याशी दीपक प्रकाश ने सरयू राय से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राय से समर्थन मांगा लेकिन राय का कहना है कि वे जमशेदपुर में अपने शुभचिंतकों से बातचीत के बाद ही कुछ कहने सकेंगे। बता दें कि दीपक प्रकाश के साथ बोकारो विधायक विरंची नारायण और प्रदेश महामंत्री सांसद सुनील सिंह भी मौजूद थे। ज्ञात हो कि राज्यसभा चुनाव 2 सीटों पर 26 मार्च को होने हैं। 9 अप्रैल को राज्यसभा में झारखंड कोटे की 2 सीटें खाली हो रही हैं, जिसमें प्रेमचंद गुप्ता और परिमल नथवाणी का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। साथ ही 26 मार्च को ही मतगणना के नतीजे घोषित कर दिए जाएगें।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।