गुजरात में पुलिस विभाग को कलंक लगाने वाली एक घटना सामने आयी है। वडोदरा शहर के गोत्री कैनाल के पास शनिवार रात को बैठे कपल को धमका कर एक पुलिस कर्मचारी ने 5 हजार रुपये लिये और युवती के साथ दुष्कर्म भी किया। आरोपी पुलिस कर्मचारी और पीसीआर वान ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। एलआरडी (लोकरक्षकदल) पुलिस कांस्टेबल सूरज चौहान पीसीआर वान में ड्राइवर रसिक चौहान के साथ रात को ड्यूटी पर था। इस दौरान गश्त लगाते हुए वे गोत्री कैनाल के पास पहुंचे। वहां पर एक युवक और युवती बाइक पर बैठ हुए थे। पुलिस कांस्टेबल ने दोनों डरा-धमका कर पांच रुपये मांगे। परंतु इनके पास रुपये नहीं थे।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।