केंद्र सरकार ने कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए 200 ML के हैंड सेनिटाइजर की अधिकतम कीमत 100 रुपये तय की है। ये कीमतें 30 जून 2020 तक प्रभावी रहेंगी। इस वायरस से मुकाबले को लेकर सेनिटाइजर की मांग में आई अचानक वृद्धि को थामने के लिए केंद्र सरकार ने यह निर्णय किया है। उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने एक बयान में कहा है, ''इसी तरह दो प्लाइ के सर्जिकल मास्क की कीमत आठ रुपये और तीन प्लाइ के सर्जिकल मास्क की कीमत 30 जून तक 10 रुपये से अधिक नहीं हो सकती है।''
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।