भोपाल, 25 मार्च। उज्जैन निवासी 65 वर्षीय कोरोना संक्रमण पीड़ित महिला 22 मार्च से एक चेरिटेबल अस्पताल में भर्ती थी। आज इंदौर में उपचार के दौरान मौत हो गयी है। बुधवार 25 मार्च को मध्य प्रदेश में पहली और देश में 12वीं मौत हुई। पीड़िता का अंतिम संस्कार उज्जैन में किया गया। उक्त महिला की मौत के बाद यहां चार इंदौर निवासी संक्रमितों का उपचार जारी है।देशभर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 562 हो चुकी है।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।