नई दिल्ली। रेल यात्रियों की सुविधा हेतु कोरोना वायरस से बचाव हेतु उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल द्वारा अनेक उपाय किये जा रहे हैं जिसके अंतर्गत वातानुकूलित कोचों को कूलिंग से पूर्व हीटिंग मोड में ले जाकर 30 मिनट तक कोच का तापमान 35⁰ C तक रखा जा रहा है, तत्पश्चात कोच की कूलिंग की जा रही है, इस प्रकार AC कोचों को सेनेटाइज किया जा रहा है। AC कोचों में प्रदान किये जाने वाले लिनेन को स्टीम वाश कर सेनेटाइज किया जा रहा है।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।