पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की तादाद बढ़ती ही जा रही है। कोरोना से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 1000 के पार जा चुका है। पाकिस्तान में अब तक 7 लोगों की मौत इस वायरस से हो चुकी है। कोरोनावायरस महामारी से लड़ने के लिए पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने देश भर में सैन्य चिकित्सा संसाधनों और सेना को तैनात करने का आदेश जारी कर दिया है। सरकारी निर्देशों के अनुसार, स्कूल, मॉल, सिनेमा, मैरिज हॉल, रेस्तरां और स्विमिंग पूल बंद रहेंगे और किसी भी धार्मिक या सियासी समारोहों की इजाजत नहीं होगी। खाद्य पदार्थों को ले जाने वाले माल वाहक वाहनों को छोड़कर सड़कों पर किसी भी तरह के सार्वजनिक परिवहन की इजाजत नहीं होगी। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर भी 4 अप्रैल तक बैन लागू रहेगा।