लद्दाख में आज यानी कि शनिवार को कोरोना वायरस के तीन और पॉजिटिव मामले आने के साथ कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 13 हो गई है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में अबतक कोरोना वायरस के चार पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें से तीन जम्मू संभाग व एक कश्मीर का मामला है। कुल 2,337 लोगों को एकांतवास में रखा गया है जबकि 34 लोगों को अस्पताल में एकांतवास में रखा गया है। इन सभी की निगरानी की जा रही है। श्रीनगर में कोरोना वायरस से संक्रमित पहला व्यक्ति मिला है। वह डाउन टाउन का रहने वाला है। यह कश्मीर का पहला मामला है। जिला प्रशासन ने मामले की पुष्टि करते हुए आसपास के 300 मीटर के दायरे को सर्विलांस पर ले लिया है। संक्रमित व्यक्ति का विदेश यात्रा का इतिहास है। कारगिल जिले के संकू क्षेत्र में भी कोरोना का पॉजिटिव मामला सामने आते ही जिला प्रशासन ने इलाके को सील करने के आदेश जारी कर दिए। सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट ने संकू, थंगदुबुर, नकमकौसर और नारांबी गांवों को बाहरी आवाजाही के लिए बंद कर दिया है। इसके अलावा आसपास के गांवाें को बफर जोन के तौर पर अधिसूचित कर दिया है। मजिस्ट्रेट आदेश के तहत जरूरी सामान की आपूर्ति मोबाइल दुकानों के माध्यम से गांवों में जाकर की जाएगी। आशा वर्कर और हेल्थ वर्कर रोजाना घर-घर जाकर निगरानी व स्क्रीनिंग करेंगे। कोरोना वायरस से बचाव के लिए अनंतनाग में प्रशासन ने सार्वजनिक स्थलों पर धारा 144 के तहत पांच से ज्यादा व्यक्तियों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध लगा दिया है। धारा 144 सीआरपीसी के तहत लगाए ये प्रतिबंध एक महीने के लिए लागू होंगे। ये आदेश जिला मजिस्ट्रेट बशीर अहमद डार ने जारी किए हैं। इसके उल्लंघन पर आईपीसी के तहत कार्रवाई की जाएगी।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।