लखनऊ। देशभर के साथ उत्तर प्रदेश में भी जनता कर्फ्यू लगा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का लोग समर्थन कर रहे हैं। सड़कें खाली पड़ी हुई हैं। यूपी के लगभग सभी शहरों में लोग अपने घरों के अंदर हैं। सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। चारबाग रेलवे स्टेशन पर आम दिनों में पैर रखने की जगह नहीं होती थी। वहीं आज चारबाग रेलवे स्टेशन पर खामोशी है। जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के चलते लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचकर रेलवे स्टेशन का जायजा लिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि आज पूरे देश में जनता कर्फ्यू मनाया जा रहा है। यह कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई है। महामारी को हराने और इसके प्रसार को रोकने के लिए यह सबसे अच्छा तरीका है। राज्य सरकार ने कोविड-19 से लड़ने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए हैं।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।