लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु सरकार पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि जनजागरण का कार्यक्रम लगातार चलाया जा रहा है, जिसमें लोगों को सैनेटाइजेशन एवं आपस में उचित दूरी बनाये रखने के प्रति जागरूक किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित कुल 25 मामले प्रकाश में आये हैं, जिनका विभिन्न चिकित्सालयों में उपचार चल रहा है। 25 मामलों में से 08 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।