मोहनलालगंज ।लखनऊ मोहनलालगंज पोस्ट ऑफिस गेट के पास सोमवार की शाम लावारिस लेडीज पर्स को पड़ा देख गोसाईगंज तिराहे पुलिस बूथ पर ड्यूटी के दौरान सिपाही ने उसे उठाकर पर्स को खोलकर देखा तो उसमें कीमती कागज घर की चाबी कुछ रुपए मिले पर्स में मिले कागज के आधार पर पर्स के मालिक को सूचना दी, सिपाही ने पुलिस बूथ पर बुलाकर अतरौली निवासी मनोहर लाल वर्मा को उनकी बहन का पर्स उनके सुपुर्द किया पर्स पाकर मनोहर लाल वर्मा को खुशी का ठिकाना नहीं रहा और सिपाही नूर मोहम्मद की उनकी इमानदारी की मिसाल देते हुए इस सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद दिया । इससे पहले भी सिपाही ने मोहम्मद ने बीते शनिवार 14 मार्च को भाजपा के कार्यकर्ता का मोबाइल मोहनलालगंज तहसील गेट के पास मिलने पर मोबाइल नंबर के आधार पर मोबाइल के मालिक मोहनलालगंज निवासी आदित्य गुप्ता को सुपुर्द किया था ,यही नहीं इससे 6 माह पूर्व भी लावारिस बच्ची को गोसाईगंज टेंपो स्टैंड से अपने नानी से बिछड़ी बच्ची को उसके उतरठिया पीजीआई निवासी परिजनों से मिलाया था ।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।