लखनऊ। योगी सरकार का 3 साल का कार्यकाल पूरा हो गया है। इस पर योगी सरकार में मंत्री रहे सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने सीएम योगी पर जोरदार निशाना साधा है। राजभर ने कुल 3 ट्वीट किए। जिसमें उन्होंने सरकार की कमियों के बारे बताया। राजभर ने कहा कि 3 वर्ष में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने उत्तर प्रदेश को रोगी प्रदेश बना दिया है। अपराध युक्त प्रदेश बना दिया है। पिछड़े एससी, एस, ओबीसी, अल्पसंख्यक विरोधी बन के रह गए। सबका साथ खुद का विकास करने में लगे रहे, सड़क के गड्ढे नहीं भर पाए, महिलाओं को सुरक्षा नहीं दे पाए। अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि नौजवानों को रोजगार नहीं दे पाए। किसानों के खेत में सांड छोड़ कर आए, दोगुना करते रहे। गरीबों का बिजली का बिल फर्जी तरीके से पहुंचाते रहे। सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू नहीं किए, धोखा दिए, आवास, शौचालय राशन कार्ड, पेंशन के नाम पर लूट मची रही, सिर्फ कागज पर 3 वर्ष विकास होता रहा। आखिरी ट्वीट में उन्होंने लिखा कि 3 वर्ष तक प्राथमिक विद्यालय में नमक रोटी गरीबों के बच्चों को खिलाते रहे इसके खिलाफ जिसने आवाज बुलंद किया उसको जेल में डालते रहे अपनी कमियां छुपाते रहे, प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था दो तरह की देते रहे गरीब के बच्चों को अलग अमीर के बच्चों को अलग। समान शिक्षा लागू नहीं कर पाए।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।