कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से देश-दुनिया की व्यवस्था चरमराई हुई है। ऐसे समय में रायपुर पुलिस रोजी-रोटी से महरूम लोगों को खाने-पीने का सामान मुहैया करा रही है। ऐसे ही एक वाकये में अपने गांव से मजदूरी करने सरोरा आए ताहिर लुनिया लॉकडाउन की वजह से बीते तीन दिनों से रोजी के साथ-साथ रोटी से भी महरुम था। जानकारी होने पर आरक्षक ने स्थानीय किराना व्यावसायी से बात कर राशन की व्यवस्था की। इसके साथ ही ताहिर के मकान मालिक से चर्चा कर विषम परिस्थिति में सहयोग करने की बात कही।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।