नोवल कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये प्रदेशभर में प्रशासनिक एवं सामाजिक स्तर पर जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं। जनसामान्य को कोरोना से बचाव के लिये आवश्यक रूप से घर पर ही रहने की सलाह दी जा रही है।
ग्वालियर : क्षेत्रीय सांसद ने आज नोवल कोरोना वायरस से निपटने के लिये प्रशासनिक स्तर पर की गई तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने कंट्रोल रूम पहुँचकर प्राप्त होने वाली सूचनाओं पर की जा रही कार्यवाही के संबंध में जानकारी ली। साथ ही जन-सामान्य से प्रधानमंत्री की 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू के पालन करने का आग्रह किया। जिले में कोरोना वायरस से निपटने के लिये प्रायवेट नर्सिंग होम्स की मदद भी ली जा रही है। बिरला हास्पिटल, मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल मुरार, मिलेट्री हास्पिटल मुरार में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। इसके साथ ही, क्वारेंटाइन के 16 सेंटर भी बनाये गये हैं।