कोरोना वायरस पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले चुका है। पाकिस्तान में कोरोना संक्रमण से पहली मौत दर्ज की गई। देश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 237 पर पहुंच गया है। वहीं दक्षिण एशिया में 400 से ज्यादा मामलों की पुष्टि हुई है। पाकिस्तान में वायरस से पहली मौत लाहौर में हुई। सिंध में 155, खैबर पख्तूनख्वा में 15, ब्लूचिस्तान में 10, गिलगित-बाल्टीस्तान में 5, इस्लामाबाद में 2 और पंजाब प्रांत में 6 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। पंजाब की स्वास्थ्य मंत्री यास्मीन राशिद ने कहा कि लाहौर से करीब 150 किलोमीटर दूर स्थित हाफिजाबाद से लाए गए कोविड-19 के मरीज की मौत हो गई। यह व्यक्ति 15 मार्च को मस्कट से लौटा था और संक्रमण की पुष्टि होने पर उसे लाहौर के मायो अस्पताल लाया गया था। राशिद ने कहा कि वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सभी शैक्षणिक संस्थानों, तीर्थस्थलों, सिनेमाघरों को बंद कर दिया गया है और सरकार मस्जिदों को बंद करने के फैसले पर विचार के लिए मौलवियों के संपर्क में है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जमाखोरों के खिलाफ भी अभियान छेड़ा है। कोरोना वायरस के चलते प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी वीडियो लिंक के जरिये कैबिनेट बैठक की। चीन के वुहान शहर में दिसंबर में सामने आए कोरोना वायरस ने दुनियाभर के करीब 155 देशों को चपेट में ले लिया है। इससे दुनियाभर में करीब 182,406 लोग संक्रमित हैं जबकि 7,154 की मौत हो चुकी है। पाकिस्तान में युवा डॉक्टरों ने धमकी दी है कि मेडिकल किट उपलब्ध नहीं होने पर वे मरीजों का इलाज नहीं करेंगे। धमकी के बाद पंजाब के अस्पतालों में 25 हजार किट मुहैया करवाई हैं। डेरागाजी खान में हाई अलर्ट जारी किया गया है। पाकिस्तान ने पश्चिमी छोर पर अफगानिस्तान और ईरान की सीमा को बंद करने का फैसला किया है। साथ ही सभी शैक्षिक संस्थानों को भी 5 अप्रैल तक बंद कर दिया है।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।