फर्रुखाबाद। जिले में कोरोना के बचाव के लिए जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें नया आदेश जारी किया है। जिसके चलते जिले भर के मॉल, सिनेमाहाल आदि भीड़-भाड वाले जगहों को बंद रखने के आदेश जारी किये है। जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने जारी किये गये आदेशों में कहा है कि जनपद के सभी सिनेमाहाल, मॉल, जीम (व्यायामशाला), तरणताल (स्वीमिंग पूल), मल्टीफ्लेक्स आदि को पूरी तरह से आगामी 31 मार्च तक बंद रहेंगे। उन्होंने कहा है कि आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। आदेश का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्यवाही होगी।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।