फर्रुखाबाद कोरोना वायरस से बचाव के लिए सेन्ट्रल जेल प्रशासन ने भी अहम कदम उठाये है। जिसके चलते बंदियों की मुलाकात में कटौती की गयी है। अब सप्ताह भर में केबल एक मुलाकात एक परिजन ही कर सकेगा। सेन्ट्रल जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक एसएचएम रिजवी नें बताया कि कोरोना वायरस के बचाव के चलते केन्द्रीय कारागार में निरुद्ध बंदियों की मुलाकात में कटौती की गयी है। जिसके चलते मुलाकात 3 की जगह 1 परिजन बंदी से मिल सकता है। सेन्ट्रल जेल में सप्ताह में एक बार केबल एकपरिजन से मुलाकात के साथ ही जब वह मिलने के लिए पंहुचे तो मास्क लगाकर पंहुचे। यदि मास्क नही लगाया है तो मुलाकात नही हो सकेगी।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।