फर्रुखाबाद जिलें में कोरोना वायरस के सम्भावित खतरे को देखते हुए जिले में धारा 144 लगा दी गयी है। इसके साथ ही सभी विभागों के साथ ही लोगों को जागरूक रहने की सलाह दी गयी है। जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों को बताया कि जिले में अभी तक एक भी कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति नही मिला है। लेकिन उसके बाद भी आम जनमानस के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन सख्ती और सतर्कता से कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि सभी प्रकार के मेले की अनुमति फिलहाल निरस्त कर दी गयी है। कोरोना से सभी को साबधान रहने की जरूरत है। फिलहाल जरूरत को देखते हुए जिले में धारा 144 लगा दी गयी है। जिसका सभी को पालन करना होगा। किसी भी जगह चार से अधिक लोग ना खड़े हों।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।