भोपाल । कांग्रेस से राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने भी प्रधानमंत्री के आह्वान पर देशवासियों के साथ उन ज्ञात -अज्ञात लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया जो कोरोना से भारत को बचाने के अभियान में जुटे हुए हैं।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।