बचत भवन के सभागार में जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने नोवल कोरोना वायरस (ब्व्टप्क्19) के सक्रमंण से आम जन-मानस को जागरूक करने, लोगों को बचाने तथा संक्रमित व्यक्तियों की पहचान एवं इलाज हेतु गठित टीम के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के सम्बन्ध में शासन द्वारा जारी निर्देशाों से निरन्तर अद्यतन रहें तथा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत सर्तक दृष्टि रखते हुए दिये गये निर्देश के अनुसार कार्यवाही कर प्रतिदिन की स्थिति की जानकारी देते रहें। प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पूरी सावधानी बरतना आवश्यक है। जिसके लिए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे प्रबन्धों में जन सहयोग की बड़ी भूमिका होती है इसका सहयोग लेकर कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु आमजन लोगों को जागरूक करते रहें। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी प्रकार की खाद्यान्न सहित रोजमर्रा के इस्तेमाल की सामग्री की जमाखोरी व कालाबजारी न होने पाये। ऐसे करने वालों के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कड़ी कार्यवाही की जाये। खाद्यान्न की किसी भी प्रकार की कोई कमी नही है खरीदारी के दौरान कोई लाईन लगवाता है या अफवाह फैलाता है तो उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। सभी आफिसों के कर्मचारियों व अधिकारियों को कार्यालय के बाहर पानी की व्यवस्था व सेनेटाइजर एवं माक्स आदि के पूरे प्रबन्ध रखे बाहरी व्यक्तियों से दूरी बनाये रखे जब कोई जरूरी कार्य हो तो तभी व्यक्ति सम्पर्क करें अन्यथा व अपने घरों पर रहें।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।