हम सभी को टीम भावना से कार्य करते हुए कोरोना को हराना होगा। सभी चिकित्साधिकारी अपने मुख्यालय पर निवास करके कार्य करें। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी उनका पूर्ण सहयोग करना सुनिश्चित करेंगें। यह निर्देश जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में पुलिस, प्रशासनिक एवं चिकित्साविभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान दिए। उन्होंने कहा कि इस समय चिकित्सा विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रोटोकाल के अनुसार पूरी तरह से तैयार रहकर कार्य करना है। सभी उपजिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी उनका पूर्ण सहयोग सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने चिकित्सा विभाग की तैयारियों की भी समीक्षा की।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।