सभी अधिकारी जनता की समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक सुनें और उनका प्रभावी निस्तारण निर्धारित समयान्तर्गत कराया जाना सुनिश्चित करें। यह निर्देश जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने महमूदाबाद तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान अनुपस्थित पाए जाने पर जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी, उपनिदेशक कृषि एवं अधिषासी अभियंता विद्युत का वेतन तत्काल प्रभाव से रोकने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी का स्पष्टीकरण तलब किये जाने के भी निर्देश दिये हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों को समय से समाधान दिवस में प्रतिभाग करने एवं गंभीरता पूर्वक जनता की समस्याओं को सुनकर उनका प्रभावी निस्तारण किये जाने के निर्देश भी दिये।
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।