मुबारक अली जी एन एसशाहजहाँपुर :- कोतवाली रौज़ा में सुचना प्राप्त हुई कुछ लोग दिल्ली से आकर रौज़ा मंडी के सामने खाली मैदान में रुके हुए है सुचना मिलते ही मौके पर LIO इंस्पेक्टर चन्द्रभान सिंह , सहयोगी राजीव शर्मा व रौज़ा कोतवाली प्रभारी अशोक पाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे जानकारी में पता चला ये लोग दिल्ली में मजदूरी करते रहे लॉक डाऊन के चलते ये लोग बेरोजगार हो गए है इसलिए अब अपने घरो को जाना चाहते है ये लोग 3 दिन से भूखे प्यासे पैदल दिल्ली से चलते आ रहे है इन लोगों को गोंडा तक सफर करना है जानकारी प्राप्त करने के बाद कोतवाली टीम व LIO की टीम ने मिलकर इनके लिए भोजन की व्यवस्था कराई इन्हें सेनेटाइज करके भोजन के पैकेट देकर इनके लिए वाहन का इंतजाम कर इन्हें इनके घर तक भेजने का प्रबन्ध किया गया इस मौके पर LIO इंस्पेक्टर चन्द्रभान व् राजीव शर्मा रौज़ा कोतवाली प्रभारी अशोक पाल सिंह के साथ उनकी टीम रही मौजूद !!
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।